86 नग कीमती हीरों के साथ गिरफ्तार हुआ तस्कर ,  धमतरी के नगरी इलाके में खपाने के फिराक में था आरोपी , पूछताछ में जुटी पुलिस

0
13

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 86 नग हीरोंं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए हीरोंं की कीमत 11 लाख रुपए से अधिक है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढें…50 हजार के गांजे के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, जगदलपुर से प्रतापगढ़ लेकर जा रहे थे 7 किलों गांजा, पुलिस ने घेरेबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक ​हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 86 नग हीरा भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी धमतरी के नगरी में हीरोंं को खपाने के ​फिराक में था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को देवभोग के झरिया बहरा में धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास एक बाइक भी जब्त की है।