Sunday, September 22, 2024
HomeMadhya Pradeshराजधानी में "हीरो" के घर EOW का छापा, को देखते ही पी...

राजधानी में “हीरो” के घर EOW का छापा, को देखते ही पी लिया बाथरूम क्लीनर ….

मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग के उच्च श्रेणी लिपिक हीरो केसवानी के घर पर बुधवार सुबह आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (आईओडब्ल्यू) ने छापा मारा। आईओडब्ल्यू ने उसके घर से 85 लाख रुपये नकद, करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। सुबह जैसे ही ईओडब्ल्यू की टीम केसवानी के घर पहुंची, उसने बाथरूम क्लीनर पी लिया। इससे उसका ब्लडप्रेशर बढ़ गया और अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। 

ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार सुबह हीरो केसवानी के भोपाल में बैरागढ़ स्थित आवास पर छापा मारा। छापे का हीरो केसवानी और उसके परिजनों ने विरोध किया। हीरो ने तो बाथरूम क्लीनर पी लिया। इससे कुछ देर तक छापे की कार्यवाही भी बाधित हुई। हीरो केसवानी का ब्लड प्रेशर बढ़ गया तो उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टर उसकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच, टीम ने उसकी पत्नी और बड़ी बेटी की मौजूदगी में अपनी जांच शुरू की। ईओडब्ल्यू के एसपी राजेश मिश्रा ने बताया कि हीरो केसवानी के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति की शिकायत मिली थी। इसी की जांच के लिए छापा मारा गया। 85 लाख रुपये नगद व करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। कार्यवाही अभी भी जारी है। केसवानी अभी भी हमीदिया अस्पताल में भर्ती है।  

चार हजार माह से शुरू की नौकरी
केसवानी ने अपनी नौकरी लगभग 4 हजार रूपये मासिक वेतन से प्रारंभ किया था। वर्तमान में इसे 7वें वेतन आयोग के उपरांत लगभग 50 हजार रूपये वेतन प्राप्त हो रहा है। हीरो केसवानी ने अधिकांश सम्पत्ति अपनी पत्नी के नाम खरीदी है तथा कई सम्पत्ति खरीदकर बेची गई है, जिसमें जीव सेवा संस्थान की बेशकीमती जमीन भी शामिल है। आरोपी का बड़ा बेटा प्राईवेट नौकरी करता है तथा छोटा बेटा कुछ माह पूर्व शासकीय नौकरी में क्लर्क के पद पर आया है।

जमीनों के सौंदों के दस्तावेज मिले
ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार जांच में अब तक हीरो केसवानी के घर से लगभग 85 लाख रुपये नगद जब्त किये जा चुके हैं। इसके अलावा करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन व मकान के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। केसवानी के घर से जमीनों के सौदों के अनुबंध से संबंधित कई दस्तावेज भी मिले हैं। आरोपी के पास लगभग चार करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। इसका परीक्षण किया जा रहा है।

छत पर आलीशान पेंटहाउस
आरोपी का बैरागढ़ स्थित भवन ही लगभग 15 करोड़ रुपये मूल्य का है। हीरो केसवानी के तीन मंजिला आलीशान भवन तथा इसके प्रत्येक फ्लोर में सजावट के कार्य को देखकर ईओडब्ल्यू की टीम भी आश्चर्यचकित रह गई। इस भवन के प्रत्येक कमरे में पैनलिंग और वुडन वर्क कराया गया है। छत पर आलीशान पेंटहाउस बनाया है। हीरो केसवानी ने बैरागढ़ के आसपास विकसित हो रही कॉलोनियों में महंगे प्लॉट भी खरीदे हैं। 

बैंक खातों में भी लाखों रुपये
हीरो केसवानी व उसके परिजनों के बैंक खातों में भी लाखों रुपये जमा मिले हैं। आरोपी की पत्नी जिसकी आय का कोई स्वतंत्र साधन नहीं है, के बैंक खाते में लाखों रुपये मिले हैं। आरोपी के घर से लाखों रुपये के सोने के जेवर खरीदी से संबंधित रसीदें बरामद हुई है। आरोपी के घर तीन चार पहिया वाहन तथा एक एक्टिवा स्कूटर मिला है।


bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img