भोपाल / मध्य प्रदेश में 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट होना है. कांग्रेस ने जयपुर में ठहरे अपने 82 विधायकों को वापस भोपाल बुला लिया है | ये सभी 82 विधायक रविवार सुबह 11 बजे के करीब भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे | एयपोर्ट से निकलने के दौरान सभी विधायकों ने विक्ट्री का सिंबल बनाया |
उत्तराखंड
के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत जयपुर से कांग्रेसी
विधायकों को लेकर भोपाल पहुंचे | उन्होंने जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर
मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस फ्लोट टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार
है | उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस फ्लोर टेस्ट में जीतेगी और
कमलनाथ मुख्यमंत्री बने रहेंगे | हरीश रावत ने कहा, ‘हम आत्मविश्वास से भरे हैं, भाजपा नर्वस है | बागी विधायक
हमारे संपर्क में हैं |
वहीं, बीजेपी ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है | व्हिप में कहा है कि सभी विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान उपस्थित रहें और बीजेपी के पक्ष में अनिवार्य रुप से मतदान करें | सूत्रों के अनुसार , गुड़गांव के मानेसर में एक रिजॉर्ट में ठहरे भाजपा विधायकों को भी रविवार को भोपाल लाया जा सकता है। वहीं बंगलूरू से सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायकों को भी कल विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले भोपाल लाए जाने की संभावना है।
शाम को मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक प्रस्तावित हैं। इस बैठक में सोमवार को होने वाले बहुमत परीक्षण को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। कहा जा रहा है कि सोमवार को विधायक मुख्यमंत्री निवास से सीधे विधानसभा पहुंचेंगे।
देर रात राजभवन से बहुमत परीक्षण को लेकर पत्र राज्य के मुख्यमंत्री को भेजा गया। जिसमें लिखा है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि सरकार सदन में विश्वास खो चुकी है और सरकार अल्पमत में है। राज्यपाल का कहना है कि स्थिति गंभीर है और कमलनाथ 16 मार्च को सदन में बहुमत साबित करें।