80 लाख का लिया था कर्ज कारोबारी ने ढाई करोड़ से ज्यादा वसूला ब्याज ,साथ में दो दुकान और दो जमीन भी हड़प ली ,सूदखोर बाप -बेटे गिरफ्तार |

0
24

रायपुर। एक और सूदखोर ने ब्याज के नाम पर कारोबारी से करोड़ों की उगाही कर लिया | सूदखोरों के खिलाफ रायपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है । इस कड़ी में आजाद चौक पुलिस ने नजफ अली ढाला और जोएब हुसैन ढाला नामक सूदखोर पिता-पुत्र को सूदखोरी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है । आरोपियों में नजफ़ अली और उनके पुत्र जोएब हसन शामिल हैं |  दोनों पर आरोप है कि  जूता-चप्पल के कारोबारी गौहर अली को उन्होंने 80 लाख रुपए उधार दिए थे, फिर बदले में कारोबारी से ढाई करोड़ वसूल भी लिए |   दोनों इसके बाद भी गौहर से वसूली करते रहे और उनकी दो दुकान भी अपने नाम करवा लिए |  इसके साथ ही दो स्थानों की जमीनें भी छीन ली |   पुलिस की शिकंजे में आए सूदखोर नजफ़ अली ढाला और उनके पुत्र जोएब अली ढाला बैजनाथपारा खोजा जमात की मस्जिद के नीचे लैडर लैंड नामक जूते चप्पल की दुकान से ब्याज का काम संचालित करते हैं | .  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथ पारा के व्यापारी गौहर अली ने पिता-पुत्र से 80 लाख रुपए रकम उधार ली थी । गौहर ने बदले में चेक जमा किए थे जिसके बदले में दोनों ने मिलकर गौहर अली से 2 करोड़ 40 लाख रुपए ब्याज वसूल लिए और चेक बाउंस कराने की धमकी देने लगे । जब गौहर ने और पैसे देने से मना किया तो जोएब ने गौहर की दुकान में गुंडे भेजकर जान से मारने की धमकी दी । धमकी के बाद गौहर ने थाना में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को दुकान के वीडियो फुटेज भी दिए । आरोप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस आशंका जता रही है की दोनों मिलकर जेल में बंद सूदखोर रुबी तोमर जैसा ब्याज का धंधा कर रहे थे ।