एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े 47 लाख रुपये की लूट, बाइक सवार युवकों ने घटना को दिया अंजाम, देखते – ही – देखते भाग निकले 8 लुटेरे 

0
8

वैशाली / बिहार के वैशाली जिला में बदमाशों ने एक्सिस बैंक की शाखा से 47 लाख रुपये दिनदहाड़े लूट लिए। चार बाइक  में सवार आठ युवकों ने इस  घटना को अंजाम दिया है। लूट की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष, एसडीपीओ और डीआईयू की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच जांच की। लेकिन लुटेरों का कोई पता नहीं चल पाया । 

 दिन के लगभग 12.15  बजे हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर के समीप बैंक से  बाइक पर सवार आठ युवक सीधे बैंक में दाखिल हुए।  पिस्टल की नोक पर इन अपराधियों ने करीब 47 लाख रुपये लूट लिया । हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में प्रवेश करते ही सभी बैंककर्मियों  और ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया। फिर  कैश काउंटर से रकम लेकर  हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले। वारदात के बाद वैशाली एसपी मनीष कुमार ने  न्यूज़ टुडे से कहा कि अपराधियों की शिनाख्ती की जा रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।