
79वां स्वतंत्रता दिवस: लाल किले से गूंजेगा ‘नया भारत’ का संदेश
भारत कल, 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस बार की थीम है नया भारत, जो 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को दर्शाती है। परंपरा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से समारोह का नेतृत्व करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह उनका स्वागत करेंगे।
लाल किले पर सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के 96 जवान प्रधानमंत्री को विशेष सलामी देंगे। इस साल सलामी की कमान वायु सेना के पास है, जिसका नेतृत्व विंग कमांडर ए.एस. सेखों करेंगे। फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा प्रधानमंत्री की मदद से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी, जिसके साथ भारत में बनी तोपों से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।
आकाश में दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे—एक पर भारतीय ध्वज और दूसरे पर ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज होगा। ज्ञानपथ पर इस ऑपरेशन का लोगो प्रदर्शित होगा, जो इस साल के इनवाइट्स और प्रतीक चिनाब पुल की फोटो के साथ दिखेगा।
करीब 2,500 एनसीसी कैडेट और स्वयंसेवक स्थल पर ‘नया भारत’ का लोगो बनाएंगे, जबकि 1,500 लोग पारंपरिक परिधान में भारत की विविध संस्कृति प्रदर्शित करेंगे। इस अवसर पर 5,000 से अधिक विशेष अतिथि, जिनमें ओलंपिक और खेलो इंडिया पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शामिल हैं, मौजूद रहेंगे।
ध्वजारोहण और पुष्प वर्षा के बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे, जिसमें वे ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमला, पाकिस्तान के मुद्दों और 2047 के विकास लक्ष्य पर चर्चा कर सकते हैं। पहली बार, शाम को पूरे भारत में 140 से अधिक स्थानों पर सैन्य और अर्धसैनिक बैंड देशभक्ति की धुनें बजाएंगे।