छत्तीसगढ़ में अगस्त क्रांति दिवस की 78वी वर्षगांठ उत्साहपूर्वक मनाई गई , कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि   

0
8

रायपुर / अगस्त क्रांति दिवस पर रायपुर समेत राज्य के तमाम जिलों में कांग्रेस सेवा दल ने शहीदों को नमन किया | रायपुर में शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में इस मौके पर सादे कार्यकम आयोजित किये गए | रायपुर के बाजार  चौक, मोवा, रायपुर  में ध्वज वंदन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की याद मे अगस्त क्रांति मनाया गया । इस कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन ,पुष्पांजलि करने के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । 

झंडा वंदन पश्चात अरुण ताम्रकार ने अपने अभिभाषण मे भारत को स्वतंत्रता दिलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पं. जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, शहीद भगत सिंग के साथ महात्मा गांधी जी के करो या मरो के नारा के साथ ही अंग्रेजो की गुलामी से भारत को आजाद कराने मे सभी शहीदों की बलिदान को नमन कर उनकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देने का संकल्प लेते हुये कहा कि भारत देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा रेल्वे और वायु सेवा को निजी हाथों मे सौपने की योजना को फिर से  भारत देश को गुलामी की ओर अग्रसर की आलोचना किया गया ।  

इस अवसर पर रायपुर शहर कार्यकारी जिलाध्यक्ष  मनोज वर्मा के द्वारा भी कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि  जिस तरह गांधी जी के द्वारा अंगेजों को भारत छोड़ो आंदोलन चलाया गया उसी तरह भारत से कोरोना को भी भारत छोड़ने के लिये सभी को संकल्प लेने की बात कही | आज के कार्यक्रम में कांग्रेस सेवा दल प्रदेश यूथ  विंग महासचिव प्रवीण चंद्राकर, रायपुर ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष मनहरण लाल वर्मा,  जगेश्वर वर्मा, हेमंत पटेल, गया प्रसाद, आरीफ शेख, नारायण वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा द्विवेदी, पदमा कहार, और बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे