छिन्दगढ़ विकासखण्ड के हमीरगढ़ पंचायत, जैमेर नया पंचायत, के पूर्व सरपंच लखमू राम नाग के सहित 70 कांग्रेसियों ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन, भाजपा जिला अध्यक्ष हूंगाराम मड़काम ने दी जानकारी

0
6

रिपोर्टर रफीक खांन

सुकमा – सुकमा जिला में इन दिनों राजनितिक माहौल गमागर्मी पर है । बितें दिनों दोरनापाल नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश लिए मामले को लेकर भाजपा कांग्रेस आमने सामने थी । वहीं अब सुकमा जिला के छिन्दगढ़ विकासखण्ड के हमीरगढ़ पंचायत, जैमेर नया पंचायत, के पूर्व सरपंच लखमू राम नाग के सहित 70 कांग्रेसियों ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन की खबर आ रही है ।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम के समक्ष एवं तोंगपाल मण्डल अध्यक्ष रघुनाथ मुचाकी व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष उपेन्द्र अंशु सिंह चौहान के नेतृत्व में हमीरगढ़ पंचायत (जैमेर नया पंचायत) के पूर्व सरपंच ने अपने 70 समर्थक कांग्रेसियों सहित भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश लिया है ।

भाजपा जिला अध्यक्ष हूंगाराम मड़काम ने जानकारी देते हूए प्रवेश जनों के नाम दिए हैं जो कि इस प्रकार है –

लखमू राम नाग भूतपूर्व सरपंच, हड़मा पोडियामी, महादेव नाग, लछिन्दर नाग, बदरू नाग, नीला बघेल, जोगा माड़वी, चेतन नाग, बलधर नाग, मंगतू नाग, इन्दर नाग, राजेश नाग, चैतू नाग, आयताराम नाग, सुखमन नाग, परदेशी नाग, साधु राम बघेल, सोनाधर नाग, सहादेव नाग, लक्षमण बघेल, अर्जुन बघेल, बामन नाग, संतु राम नाग, देवनाथ नाग, बली नाग, महंगू नाग, चेतन बघेल, सैनासु नाग, मुन्नाराम नाग, रामाराम नाग, लक्षमण नाग, घांसी नाग, सुकदेव नाग, नितेश नाग, बालसिंह नाग, धनसाय नाग, चैतू नाग, सकाराम नाग, चैतुराम नाग, मानसाय नाग, मनीराम नाग, फूलमती नाग, राधा नाग, चन्द्रमणी नाग, कमला नाग, चम्पा नाग, कमला नाग, मुंगई बघेल, जेमा नाग, बसन्ती नाग, बिमला नाग, सोनादाई नाग, माया राम बघेल, आसमति नाग, बालमती बघेल, कनकदई बघेल, बसन्ती नाग, रामदई नाग, मीना नाग, महादाई नाग, बुरसी नाग, सुकमन नाग, बुधरी नाग, महादई नाग, फूलमती नाग, ललिता नाग, सामबती बघेल, रजनी बघेल, भूरसी बघेल, रीता नाग, बालमती नाग इन 70 कांग्रेसियों ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह भदौरिया, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मड़कम भीमा, छिन्दगढ़ मण्डल महामंत्री चन्नाराम मरकाम ,अन्नू मण्डावी , भाजयुमो जिला कार्यालय मंत्री राजकुमार कश्यप, सुनेर , जैमेर पटेल गंगाराम, गंगा मारेंगा पटेल व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।