70 वे गणतंत्र दिवस समारोह की एक झलक यह भी |

0
21

रायपुर / छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा समारोह के दौरान नहीं पढ़ सके राज्यपाल का संदेश | जगदलपुर के कलेक्टर अय्याज तंबोली ने किया राज्यपाल के सन्देश का वाचन | यही हाल रहा मध्यप्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री इमरती देवी का | उन्होंने जोशोखरोश के साथ राज्यपाल के संदेश को पढ़ना शुरू किया | लेकिन जल्द ही घुटने टेक दिए आख़िरकार कलेक्टर भरत यादव ने पढ़ा , गणतंत्र दिवस का संदेश | दोनों खबरों से हटकर एक वाक्या छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भी हुआ | यहां राज्य के परिवहन समेत कई विभागों के मंत्री मोहम्मद अखबर ने परेड की सलामी ली | लेकिन झंडारोहण के समय जब सारे लोग राष्ट्रध्वज को सलामी दे रहे थे तब मंत्री जी सावधान की मुद्रा में खड़े रहे | परंपरा अनुसार  उन्होंने राष्ट्रध्वज को सेल्यूट नहीं किया | 

https://www.youtube.com/watch?v=BSh9JZg4xHU&feature=youtu.be