सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है । महाराष्ट्र के गढ़चिरौली हमले की मास्टर माइंड, 15 जवानों की कातिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है | सरकार ने महिला नक्सली पर 70 लाख रूपए का इनाम घोषित कर रखा था | महिला नक्सली का नाम नर्मदा, जो कई बड़ी वारदातों की मास्टर माइंड थी । बताया जा रहा है नर्मदा उड़ीसा के अलावे, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में भी नक्सली गतिविधि को संचालित करती थी । नर्मदा और उसके पति किरण को महाराष्ट्र पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार किया है । नर्मदा की 20 सालों से पुलिस तलाश कर रही थी । नर्मदा महाराष्ट्र के वेस्ट जोनल में सब कमांड की प्रमुख है । नक्सलियों की महिला बटालियन को भी नर्मदा ही लीड किया करती थी । नर्मदा को उसके पति किरण के साथ महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
बता दें 1 मई को गढ़चिरौली में सर्चिंग पर निकले जवानों के वाहन को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया गया था । वारदात में 15 जवान शहीद हो गए थे । गिरफ्तार महिला माओवादी नर्मदा अब तक 40 से अधिक पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुकी है । वहीं मुखबिरी के शक में 22 से अधिक आदिवासी युवाओं को भी मार चुकी है । नर्मदा की 20 सालों से पुलिस तलाश कर रही थी । नर्मदा महाराष्ट्र के वेस्ट जोनल में सब कमांड की प्रमुख है ।
भारी मात्रा में नक्सलियों के डंप बरामद
उधर गरियाबंद में जवानो से नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फेर दिया है | जवानो ने सर्चिंग के दौरान ताराझर दडरीपानी से लगे जंगल से बड़ी मात्रा में हथियार गोला-बारूद बरामद किया | जवानो ने नक्सलियों की उपस्तिथि की सूचना के चलते गरियाबंद पुलिस व जवानों ने दडरीपानी से लगे जंगल छापेमारी की | पुलिस और जवान जंगल में स्थित गुफा नुमा स्थान पर पहुंचे, जहाँ पर भारी मात्रा में नक्सलीओं का हथियार गोला-बारूद मिला | मौके से पुलिस ने एक नग देसी रॉकेट लॉन्चर, 2 नग भरमार बंदूक, एक नग एयर, एक देसी रिवाल्वर, 5 जिलेटिन स्ट्रीक, 12 बोर का बंदूक, जिंदा 8 कारतूस एंड ग्रैंड एवं हथियार बनाने के औजार व बारूद बनाने का समान बरामद किया | जहाँ तक नक्सलियों को पुलिस के सर्चिंग की भनक लग गई थी इसलिए नक्सली मौके पर सामान छोड़ कर भाग निकले होंगे |एसपी एमआर अहिरे ने बताया कि गतिविधियों की सूचना के बाद नक्सल मोर्चा संभालने वाली टीम ई-30(3) को ऑपरेशन पर लगाया गया | उप निरिक्षक नवीन राजपूत के नेतृत्व पुलिस ताराझर पहाड़ी से लगे ओड़िसा सीमा पर सर्च कर रही थी, उस दरम्यान नक्सालियो के मौजूदगी के संकेत मिले. जहां से हथियार जब्त कर लिए गए हैं |
