रिपोर्टर – अफरोज खान
सूरजपुर / छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहाँ कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है , तो वही दूसरी ओर प्रदेश क्वारंटाइन सेंटरों अलग अलग घटनाएं सामने आ रही है | ताजा मामला सूरजपुर जिले का है | यहां आज जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर से 7 लोग फरार हो गए है | घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है | इसमें गंभीर बात यह है कि इसी क्वारंटाइन सेंटर में बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी | ऐसे में चिंता होना जाहिर सी बात है | जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन फरार हुए लोगों की खोजबीन में जुटा है |
इससे पहले कल(शुक्रवार) भी प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों के क्वारंटाइन सेंटर से मौत की खबर सामने आई थी। जहाँ प्रदेश के जांजगीर जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर में दो माह की बच्ची की मौत हो गई थी। जबकि बलौदाबाजार जिले के ग्राम सिनोधा क्वारंटाइन सेंटर में एक प्रवासी श्रमिक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। प्रदेश में क्वारंटाइन सेंटरों में हो रही घटनाओं ने लोगों के साथ साथ शासन-प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है |