Gold Smuggling: सोने की 688 बिस्किट जब्त ,DRI ने ऑपरेशन ‘गोल्ड रश’ से कसा शिकंजा ,66 किलो सोने के बिस्किट जब्त, इस भारतीय राज्य से हो रही देश में सोने की आवक ,तार जुड़े पडोसी मुल्क से

0
24

दिल्लीः सोने की खेप अलग-अलग तरह के घरेलू सामान में छिपाकर लाई जा रही थी | त्योहारी सीजन के चलते स्मगलर भी सक्रिय हो गए है | वे नए तरीको और रास्तो से देश के विभिन्न राज्यों में सोना खपा रहे है | इस जानकारी के बाद डीआरआई (DRI) ने ऑपरेशन ‘गोल्ड रश’ के तहत करीब साढ़े 33 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट पकड़े हैं | 

करीब 65.46 किलो सोने की खेप को नार्थ-ईस्ट से मुम्बई-पटना-दिल्ली में तस्करी कर लाया गया था | ये अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी होने का दावा किया जा रहा है |  सूत्रों के मुताबिक डीआरआई को जानकारी मिली थी कि मिजोरम के रास्ते बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी कर एक बड़ा कंसाइनमेंट हिंदुस्तान आने वाला है. जिसके बाद ऑपरेशन गोल्ड रश शुरू किया गया |

तस्कर DRI से बचने के लिए नए तरीके और कंपनी इस्तेमाल कर रहे थे | बताया गया कि इस बार तस्करी के लिए डोमेस्टिक कूरियर और लॉजिस्टिक कंपनी का इस्तेमाल किया गया. सोने की ये खेप अलग-अलग तरह के घरेलू सामान में छिपाकर लाई गई थी. सबसे पहले डीआरआई ने महाराष्ट्र के भिवंडी में ऑपरेशन गोल्ड रश के तहत सोने के 120 बिस्किट पकड़े जिनका वजन करीब 19.93 किलो और कीमत करीब 10.18 करोड़ रुपये आंकी गयी है | 

इस तरह अन्य खेप भी पकड़ी गई | DRI को जांच में पता चला कि विदेश से मिजोरम में खेप आई है | फिर वहां से मुम्बई पहुंचे तस्करो द्वारा इसी कंसाइनमेंट की 2 खेप दिल्ली और पटना में भी कूरियर के जरिये डिस्पैच की गई | पुख्ता सुचना के बाद हरकत में आई DRI ने पटना में इसी लॉजिस्टिक कंपनी के वेयरहाउस पर रेड की | इसमें 172 सोने के बिस्किट जिनका वजन 28.57 किलो और कीमत करीब साढ़े 14 करोड़ रुपये है, जब्त किया गया है |

DRI ने फ़ौरन हुई अगली रेड में DRI ने 394 सोने के बिस्किट जब्त किए | दरअसल ,इसी कंसाइनमेंट की तीसरी खेप दिल्ली से पकड़ी गई. यहां से 102 सोने के बिस्किट जिनका वजन 16.96 किलो और कीमत करीब 8.69 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इस तरह कुल 394 सोने के बिस्किट जब्त किए गए जिनका वजन 65.46 किलो और कुल कीमत करीब 33.40 करोड़ रुपये आंकी गई है |