Site icon News Today Chhattisgarh

दिल्ली में कांग्रेस के 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त , बीजेपी मात्र 8 सीट जीतकर बनी दूसरे नंबर की पार्टी , कांग्रेस-बीजेपी फील गुड़ में , दिल्ली ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को अपना बेटा करार दिया , नए मंत्रिमंडल में होंगे नए चेहरे 

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीट जीतकर केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है | दूसरे नंबर पर 8 सीट जीतकर बीजेपी ने अपनी बढ़त बनाई | बीजेपी पिछली बार मात्र 3 सीट जीतकर भी दूसरे नंबर पर थी | रिकार्डतोड़ नाकामयाबी कांग्रेस के हाथों लगी | कांग्रेस के 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई | दिलचस्प बात यह है कि इस चुनाव में जीत-हार दर्ज करने वाली तीनों पार्टियां खुश है | यह भी रिकार्ड है कि 62 सीट जीतने पर आप पार्टी खुश , बीजेपी की सरकार ना बनने पर कांग्रेस खुश और कांग्रेस का खाता ना खुलने और 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने से बीजेपी खुश | देश के राजनैतिक इतिहास में ऐसी कामयाबी पहली बार तीनों पार्टियों को मिली है | दिल्ली में चुनावी गणित इस प्रकार रहा | 62 सीट जीतकर आम आदमी पार्टी पिछली बार की तुलना में पांच सीटों के नुकसान पर रही | जबकि बीजेपी 8 सीटे जीतकर 5 सीटों की बढ़त पर रही | जबकि कांग्रेस खराब प्रदर्शन के बावजूद गद्गद नजर आई | चर्चा है कि केजरीवाल मंत्रिमंड़ल का इसी हप्ते शपथ ग्रहण होगा | इसमें कई नए चेहरे बतौर मंत्री नजर आएंगे |  

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। गांधी ने ट्वीट कर कहा कि श्री केजरीवाल और आप को दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर बधाई और मेरी शुभकामनाएं।    

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं।

दिल्ली की जनता का जनादेश सिर माथे पर : मनोज तिवारी

कार्यकर्ताओं ने जो कठिन परिश्रम किया है, उनकी मेहनत के लिए सबको साधुवाद देता हूं। सभी ने बहुत मेहनत की है। दिल्ली की जनता का ये जो जनादेश है, उसको सिर माथे रखते हुए मैं अरविंद केजरीवाल को बहुत बधाई देना चाहता हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो दिल्ली की आकांक्षाओं के अनुरूप दिल्ली सरकार में अच्छा करते हुए अपेक्षाओं की पूर्ति करेंगे। और हमने हिसाब से मेहनत की, लेकिन हमारी अपेक्षाएं खरी नहीं उतरीं। इसकी हम समीक्षा करेंगे। लगभग लगभग दिल्ली का काउंटिंग खत्म होने वाली है।  

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता, मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर मत्था टेका।केजरीवाल ने कहा, सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद, उन्होंने रात दिन मेहनत की। मेरे परीवार ने भी खूब मेहनत की और आज मेरी पत्नी का जन्मदिन भी है। 

Exit mobile version