महाराष्ट्र में संक्रमण की चपेट में आए 64 पुलिसकर्मी, सबसे ज्यादा 34 मुंबई से

0
10

मुंबई वेब डेस्क / महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां दिन-रात ड्यूटी पर डटे 64 पुलिसकर्मियों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें 12 अधिकारी भी शामिल हैं जबकि 52 कॉन्स्टेबल हैं। इनमें से 34 पुलिसकर्मी अकेले मुंबई से हैं जहां इस वक्त सबसे अधिक कोरोना मरीज हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आधिकारिक आवास पर तैनात महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस चमगादड़ के लपेटे में आया “बैटमैन” जानिए अब कब तक का लगा लॉक डाउन

मुख्यमंत्री आवास से महिला एएसआई के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एहितायन यहां तैनात 6 और पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, मालाबार हिल्स स्थित सीएम के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में दो दिन पहले एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की तैनाती की गई थी।