महज 12,000 में मिल रहा 60 हजार वाला iPhone 12, रातों-रात कम हुई कीमत तो टूट पड़े ग्राहक!

0
33

iPhone Discount Offer: iPhone 12 की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है, नए मॉडल्स होने के बावजूद भी लोग इसे खरीदना चाहते हैं. अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट आपके आड़े आ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको इसकी खरीदारी पर तगड़ा डिस्काउंट मिल जाएगा. अगर आप भी इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कहां पर ये डिस्काउंट दिया जा रहा है और आप इस मॉडल पर कितनी बचत कर सकते हैं.

iPhone 12 पर यहां मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट
APPLE iPhone 12 (Black, 64 GB) स्टोरेज वाले मॉडल को ऐप्पल (Apple) फ्लिपकार्ट पर 59,900 रुपये की कीमत पर बेचता है लेकिन फ्लिपकार्ट (Flipkart) से 9% के डिस्काउंट के बाद 53,999 रुपये में इसे खरीदा जा सकता है. ग्राहक अगर चाहते हैं तो इस कीमत पर भी आईफोन 12 को खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं लेकिन आपको ये कीमत अगर ज्यादा लग रही है तो इस पर ग्राहक और भी ज्यादा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं क्योंकि इसकी खरीदारी पर एक और तगड़ा ऑफर है.

एक्सचेंज ऑफर ने लगाए चार चांद
iPhone 12 की इस डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है. iPhone 12 को और सस्ते में खरीदने के लिए आपको अपना पुराना स्मार्टफोन देना होगा जिसके बदले में आपको 41,999 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. ऐसे में iPhone 12 की कीमत केवल 12,000 रुपये रह जाएगी.

iPhone 12 के फीचर्स
इस डील में APPLE iPhone 12 (Black, 64 GB) स्टोरेज वेरिएंट की बात की जा रही है जो A14 बायोनिक चिप पर काम करता है. 5G सेवाओं वाला यह iPhone 12 6.1-इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो इसके रीयर कैमरा सेटअप में दिए गए दोनों सेन्सर्स 12MP के हैं और फ्रंट कैमरा भी 12MP का है. डुअल सिम की सेवाओं वाले इस फोन में आपको एक साल की ब्रांड वॉरन्टी भी दी जाएगी.