Site icon News Today Chhattisgarh

बड़ी खबर: जिला सहकारी बैंक में 60 लाख का गबन,150 किसानों के खाते की हुई है जांच,दो कर्मचारी किए गए निलंबित…

रायपुर: बालोद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक निपानी में किसानों के खाते से लाखों की हेराफेरी के मामले में पत्रिका की खबर के बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग की सीईओ अपेक्षा व्यास ने निपानी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में पदस्थ पूर्व कैशियर अजय भेडिय़ा और क्लर्क दौलत राम ठाकुर को निलंबित कर दिया है। दोनों कर्मचारी पर लापरवाहीपूर्वक हेराफेरी करने की पुष्टि प्रथम जांच निरीक्षण में हुई है। इस कार्रवाई से निपानी बैंक में हड़कम्प मच गया है।

प्राप्त सूचना के अनुसार सीईओ ने सभी खाताधारकर किसानों के खाते की जांच कड़ाई करने के निर्देश दिए हैं। मामले में जितने भी दोषी होंगे, उन सभी पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश जांच अधिकारी को दिए हैं। जांच के लिए विभाग ने पांच सदस्यीय टीम भी गठित की है। बैंक में पूर्व कैशियर अजय भेडिय़ा के गड़बड़ी करने की जानकारी जैसे ही मिली तो किसानों की भीड़ बैंक में लग गई। निपानी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से जुड़े किसान अपनी पासबुक लेकर बैंक में आने लगे और जांच कराने लगे। किसानों की भीड़ देख बैंक में अफरा-तफरी मच गई। वहीं अभी तक मात्र 150 किसानों की खाते की जांच की गई, जिसमे 60 लाख से अधिक की गड़बड़ी सामने आ चुकी है।

गौरतलब है कि सत्येंद्र वेदे, नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालोद ने बताया कि निपानी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में राशि में हेराफेरी की शिकायत मिली थी। जांच की गई। प्रारंभिक जांच में दो क्लर्क के गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। निपानी बैंक के दो क्लर्क अजय भेडिय़ा व दौलत ठाकुर को दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीईओ ने निलंबित कर दिया है।

Exit mobile version