छत्तीसगढ़ से तिरुपति बालाजी दर्शन करने गए परिवार के 6 साल के बच्चे का मंदिर के पास से हुआ अपहरण , परिवार ने एसपी से लगाई मदद की गुहार , जांच में जुटी पुलिस

0
10

गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के 6 वर्षीय बच्चे का आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के पास अपहरण हो गया है |  जिले के के कुरूद गाँव का एक परिवार आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन के लिए गए हुए थे, इसी दरमियान प्रार्थी उत्तम कुमार साहू का 6 साल का मासूम बच्चा के गायब होने का मामला सामने आया है, बच्चे को काफी ढूढने के बाद भी जब बच्चा परिजनों को नही मिला तब जाकर परिवार के लोगों ने तिरुपति जिले के एलिपिरी थाने में बच्चे के गुम हो जाने की शिकायत दर्ज करायी है ।

शिकायत और लोकेशन के आधार पर स्थानीय एलिपिरी पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो इस दरमियान एक वीडियो सामने आया है। जिसमे उत्तम कुमार साहू के छोटे बेटे शिवम को एक अज्ञात व्यक्ति अपने साथ ले जा रहा है, पुलिस को बच्चे के चोरी होने का अंदेशा है। जिस पर स्थानीय पुलिस बच्चे की खोजबीन में लगी हुई है ।

लापता शिवम के पिता उत्तम साहू ने बताया कि 27 फरवरी को सभी तिरुपति बस स्टैंड पार्किंग में मौजूद थे. खाना खाने के दौरान अचानक शिवम लापता हो गया. सभी ने शिवम को ढूंढा. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कर शिवम के ढूंढने का आग्रह किया गया. 2 दिन की पतासाजी के बाद भी फिलहाल शिवम का कोई पता नहीं चल सका है

वहिं जिले के कुरूद गाँव के लोग और बच्चे के परिजन आज गरियाबंद पुलिस कप्तान के पास भी मामले की शिकायत लेकर पहुँचे थे। जिस पर गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने फौरन आंध्रप्रदेश में पुलिस विभाग में तैनात अपने परिचितों से संपर्क किया और एलिपिरी थानां पुलिस से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है, एसपी का कहना है। कि आंध्रप्रदेश की पुलिस लगातार बच्चे की तलाशी अभियान में जुटी हुई है। और गरियाबंद पुलिस भी लगातार उनके संपर्क में है। जल्द ही बच्चा सकुशल बरामाद कर लिया जाएगा ।