इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 एक बार फिर शुरू हो रहा है, 17 मई को आरसीबी बनाम केकेआर मैच से इसकी शुरुआत हो जाएगी. फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने झटका दिया है. CSA ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल प्लेयर्स को 26 मई तक वापस आने के लिए कहा है, इससे मुंबई इंडियंस, आरसीबी, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स समेत 6 टीमों को नुकसान होगा जो प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. खिताबी मुकाबला 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने स्क्वॉड में शामिल अपने प्लेयर्स को 26 मई तक वापस आने का निर्देश दिया है. ऐसा इसलिए ताकि खिलाड़ियों को डेब्यूटीसी फाइनल की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके. वैसे तो कुल 20 साउथ अफ़्रीकी प्लेयर्स हैं, जो आईपीएल 2025 में अलग अलग टीमों के साथ जुड़े हुए हैं. लेकिन इनमें से 8 प्लेयर्स ऐसे हैं, जो डब्ल्यूटीसी फाइनल स्क्वॉड का हिस्सा हैं. इनमें 2 प्लेयर्स मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हैं.
कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), मार्को जानसेन (पंजाब किंग्स), एडन मार्क्रम (लखनऊ सुपरजाइंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कागिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) को डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में शामिल किया गया है. इनमें सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद है, जो अभी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
पाकिस्तान ने भारत को लौटाया बीएसएफ जवान, वाघा-अटारी बॉर्डर से हुई वतन वापसी….
आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 25 मई को ईडन गार्डन में खेला जाना था, लेकिन भारत पाकिस्तान तनाव की स्थिति के बीच इसे 57 मैचों के बाद रोक दिया गया था. अब इसके फाइनल की तारीख 3 जून तय की गई है, जबकि इसके एक हफ्ते बाद ही डब्ल्यूटीसी फाइनल शुरू हो जाएगा. साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स को 26 तारीख तक टीम के साथ जुड़ने के लिए कहा गया था, ताकि 30 मई को इंग्लैंड रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल सके.
साउथ अफ्रीका टीम के हेड कोच शुकरी कॉनराड ने कहा, “यह बातचीत मुझसे उच्च वेतन वाले लोगों के बीच चल रही है, यानी क्रिकेट निदेशक (हनोक एनक्वे) और फोलेत्सी मोसेकी (सीएसए सीईओ), इसलिए वे इससे निपट रहे हैं. लेकिन जैसा कि यह है, मुझे नहीं लगता कि हम इस पर पीछे हटने वाले हैं. हम अपने खिलाड़ियों को 26 तारीख को वापस चाहते हैं, और उम्मीद है कि ऐसा होगा.”