सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रमदहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए 3 परिवार के 7 सदस्य अचानक पानी में डूब गए. पानी में डूबने के बाद एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वही 6 लोग लापता हो गए थे. उन सभी का शव बरामद कर लिया गया है. एक की सेल्फी ने 6 लोगों की जान ले ली. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार की खुशियां मातम में बदल गई है.
पूरा मामला सिंगरौली जिले के बैढन की है, जहां तीन रिश्तेदार परिवार पिकनिक मनाने छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रमदहा वाटरफॉल पहुंचे थे. यह रविवार पूरी घटना दोपहर 1 बजे के आसपास की है. जब सेल्फी लेने के लिए एक लड़की पानी में गई. उसी दौरान वह फिसल कर गहरे पानी में चली गई. उसी को बचाने के लिए पीछे और 6 लोग आ गए हैं, वह भी डूब गए.
दरअसल अनिल सिंह के पुत्र रिशभ सिंह 24 वर्ष की छोटी साली श्रद्धा सिंह अचानक वाटरफॉल में डूबने लगी. यह देख उनकी बड़ी बहन श्वेता सिंह उम्र 22 वर्ष वाटरफॉल उसे बचाने गहरे पानी में चली गई. स्वेता और श्रद्धा दोनों डूब गई. यह देखते हुए वहां के लोगों ने शोर शराबा मचाने लगे. शोर-शराबा सुनकर कमलेश सिंह के पुत्र हिमांशु उम्र 18 वर्ष अपनी दोनों बहन को बचाने के लिए वाटरफॉल में कूद पड़े. जब वह भी डूबने लगे तो योगेंद्र सिंह के बड़े बेटे रत्नेश सिंह उम्र 26 वर्ष, छोटा बेटा अभय सिंह उम्र 18 वर्ष और अनिल सिंह के पुत्र ऋषभ सिंह उम्र 24 वर्ष और अनिल सिंह की पुत्रवधू सुलेखा सिंह उम्र 24 वर्ष पानी में छलांग लगा दी. जब कुछ देर तक कोई बाहर नहीं निकले. इस तरह सभी डूब गए.
इसमें से स्थानीय लोगों ने जैसे ही इस दृश्य को देखा. उन्होंने बचाने का प्रयास किया है. एक महिला सुलेखा सिंह को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन 6 अन्य लोग पानी में डूब गए. घटना की जानकारी जिला प्रशासन कोरिया को दी गई. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक 3 शवों को बाहर निकाला जा चुका था. फिर आज सुबह 6 बजे से रेस्क्यू चालू किया गया. सुबह से लेकर अब तक सभी 6 शव को बाहर निकाला जा चुका है. मृतकों में हिमांशु, रत्नेश, श्रद्धा, ऋषभ, श्वेता और अभय शामिल हैं.
घटना की सूचना मिलते ही सिंगरौली के रहने वाले योगेंद्र सिंह के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. हादसे में योगेंद्र सिंह ने अपने दोनों बेटों को खो दिया. किसी तरह बेटी की जान बच गई, लेकिन उनके दामाद ऋषभ सिंह हादसे का शिकार हो गए. उनके अन्य रिश्तेदार अनिल सिंह ने भी अपने बेटे ऋषभ सिंह को हादसे में गंवाया है. कमलेश सिंह ने भी अपने तीन संतानें खो दिया है.
रेस्क्यू टीम ने सभी 6 लोगों का शव बाहर निकाल लिया है. मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मृतक के परिजनों को 4 लाख मुआवजा राशि का भी ऐलान किया है. हालांकि मृतक के शव जिला मुख्यालय अभी नहीं पहुंचे हैं. लिहाजा कुछ घंटों की देरी के बाद मृतक के शव उनके परिवारजनों को सौंप दिए जाएंगे.