5 महिला समेत 6 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, माओवादियों पर 31 लाख 50 हजार का था इनाम

0
17

 मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव |  छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आज 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया । आत्मसमर्पण करने वालों में 1 पुरूष और 5 महिला नक्सली शामिल है । आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली जातगांव दलम और कनकसुर दलम के हैं । इन सभी के ऊपर 31 लाख 50 हजार का इनाम भी है ।

छत्तीसगढ़ पुलिस एवं महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त सर्चिंग के दौरान लगातार नक्सलियों पर बनाए जा रहे दबाव के चलते नक्सली अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं । वे शासन की योजनाओं से जुड़कर आम जीवन जीना चाह रहे हैं । इसी के मद्देनजर नक्सलियों के छह सदस्यों ने आज गढ़चिरौली उपमहानिरीक्षक महादेव तांबड़े के समक्ष आत्मसमर्पण किया है ।

नक्सलियों पर पुलिस का दबाव बढ़ता देख नक्सली आत्मसमर्पण की ओर बढ़ रहे हैं, आज जिन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें संदीप उर्फ महारु जो 30 वर्षीय है वह 2011 से दलम में है । इसी के साथ ही महिला नक्सलियों में मनीषा और बाली उर्फ गंगाबाई, स्वरूपा उर्फ सरिता, अग्नि उर्फ नीला, ममिता ऊर्फ ममता, तुलसी उर्फ मासे ने आत्मसमर्पण किया है ।