RCB Playoff Chances: 11 मैचों में 6 हार, फिर भी इस तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जानें पूरा गणित

0
13

IPL 2023, RCB Playoffs Race: आईपीएल 2023 का 16वां सीजन धीरे-धीरे समाप्ति की तरफ अग्रसर है. अब इस सीजन में सिर्फ 11 मैच खेले जाना बाकी हैं. ऐसे में टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाई है. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचना तय है. दोनों टीमें प्लेऑफ में एंट्री करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. इसके अलावा बाकी दो स्लॉट के लिए 6 टीमों में कड़ा मुकाबला है. आइए आपको बताते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2023 में कैसे पहुंच सकती है.

सातवें नंबर पर है RCB
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सातवें नंबर पर है. आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. फाफ डु प्लेसिस की टीम के लिए प्लस पॉइंट ये है कि उनकी टीम को अभी तीन मैच खेलना बाकी है. बैंगलोर की टीम ने आईपीएल 2023 में अब तक 11 मैच खेले हैं जिनमें 5 जीते और 6 हारे हैं. 10 अंक के साथ के साथ आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. अगर बैंगलोर की टीम को प्लेऑफ में जाना है तो उसे अपने शेष मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे. इसके अलावा आरसीबी को दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

RCB के प्लेऑफ का गणित
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को अगले तीन मुकाबले राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. इन सभी मुकाबलों में उसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. इसके अलावा मुंबई इंडियंस या कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों को लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना होगा. वहीं दिल्ली या राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. अगर ये सारी चीजें आगामी मैचों में घटित होती हैं तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. अगर इनमें से कोई भी टीम अपना मैच हार जाती है तो बैंगलोर की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी.