6 वर्षीय मासूम की लाश जंगल में मिली , दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आशंका |

0
29

  बलरामपुर जिले के ग्राम सोनहरा के जंगल में एक मासुम की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है । सुबह जब जंगल में ग्रामीणों ने बच्ची की लाश देखी तो  ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत जिला पंचायत सदस्य धीरज सिहदेव और पुलिस को घटना की सूचना दी | पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश का मुआयना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है | 

   पुलिस प्रथम दृष्टया बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आशंका जता रही है |  लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है |  पुलिस संदग्धि लोगों से पूछताछ भी कर रही है | इस घटना को गणतंत्र दिवस की शाम को अंजाम दिया गया है | मृतक की शिनाख्त सोनहरा गांव की ही 6 वर्षीय दीपा यादव पिता भागवत यादव के रूप में हुई है ।