रायपुर / रायपुर पुलिस ने सिमी के फरार सदस्य अजहरूद्दीन उर्फ अजहर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। सिमी आतंकी को पुलिस हैदराबाद से रायपुर लेकर आई है। दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस इस पर खुलासा करने वाली है।
आरोपी 2013 में सिमी के सदस्यों की राजधानी से गिरफ्तारी के बाद यहां से भागकर सउदी चला गया था और वहीं पर रह रहा था। कुछ दिनों पहले रायपुर पुलिस को अजहर के हैदराबाद में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद राजधानी से एटीएस की टीम और राजधानी पुलिस की टीम हैदराबाद रवाना हुई। इसके बाद अजहर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। सूत्रों के अनुसार अजहर ने सिमी के कार्यकर्ताओं की रायपुर में मदद की थी। उन्हें यहां ठहरने के लिए जगह दिलाई। उसकी सिमी के कार्यकर्ताओं से बातचीत भी होती थी। उसके कॉल डिटेल में इसका खुलासा हुआ है। राजा-तालाब इलाके का मोहम्मद अजहरुद्दीन उर्फ अजहर मूलत: रायपुर का ही रहने वाला है। आज इस मामले में पुलिस खुलासा कर सकती है।
