कोरोना से 5वीं मौत, छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, दुर्ग की युवती ने एम्स में तोडा दम, रायपुर एम्स द्वारा दी जानकारी

0
14

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना 5वीं मौत हुई है | दुर्ग जिले की 24 वर्षीय युवती की इलाज की दौरान मौत हुई है | उसे टीवी की शिकायत थी जिसके बाद उसे 2 जून को एम्स के टीवी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : गाय की एंटीबॉडी से खत्म होगा कोरोना, आखिरकर कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए गाय आई सामने , अमेरिकी कंपनी ने खोजा नया इलाज , बताया इंसानों से कही ज्यादा एक्टिव और पॉवरफुल है गाय की एंटीबॉडी , पढ़े खबर

बाद में उसके सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए | जांच रिपोर्ट में उसमें कोरोना के संक्रमण पाए गए | तबीयत बिगड़ने पर कल रात उसे COVID-19 ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया था | उसकी मौत की पुष्टि रायपुर एम्स ने ट्वीट के जरिए की है |