उज्जैन में 59 साल के टीआई यशवंत पाल की कोरोना से मौत, ड्यूटी के दौरान ही संक्रमित हुए थे  

0
16

उज्जैन / मध्यप्रदेश में एक और पुलिस अधिकारी की कोरोना से लड़ाई के दौरान मौत हो गई है। 59 साल के थाना प्रभारी यशवंत पाल का इंदौर में निधन हो गया है। उनका इलाज इंदौर में चल रहा था। पाल उज्जैन जिले के नीलगंगा इलाके के थाना प्रभारी थे। 27 मार्च को उनके थाना क्षेत्र की अंबर कॉलोनी में संतोष वर्मा नामक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद वो खुद कंटेंटमेंट क्षेत्र के आसपास की व्यवस्था देख रहे थे। यहीं पर वो कोरोना के संक्रमण में आ गए और उनकी हालत बिगड़ती चली गई।

ये भी पढ़े : मुंबई, कोलकाता, जयपुर, इंदौर और पुणे में कोरोना के संक्रमण से हालात बेहद गंभीर, अब केंद्रीय दल करेंगे दौरा , हालात जब तक सामान्य नहीं हो जाते तब तक जारी रहेगा लॉकडाउन 

इंदौर के अरविंदो अस्पताल में मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे उनकी मौत हो गई। मूलत: बुरहानपुर के रहने वाले यशवंत  पाल के परिवार में पत्नी और दाे बेटियाें हैं। पत्नी मीना पाल तहसीलदार हैं। बताते हैं कि वे जब से आए थे तभी से क्रिटिकल स्थिति में रहे और रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही रही। उज्जैन डीआईजी मनीष कपूरिया ने टीआई यशवंत पाल की कोरोना से मृत्यु की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि अभी 2 दिन पहले ही इंदौर के जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की भी कोरोना से ही मौत हुई थी।  

ये भी पढ़े : जबलपुर में पुलिसकर्मी की पिटाई से घायल किसान ने दम तोड़ा, 5 आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड , एसपी पर भी गिरी गाज , पुलिस मुख्यालय अटैच , सिद्धार्थ बहुगुणा नए एसपी 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन नीलगंगा के थाना प्रभारी यशवंत पाल जी के कोरोना से लड़ाई के दौरान हुए निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘दु:ख की इस घड़ी में दिवंगत यशवंत पाल जी के परिवार के साथ मैं व पूरा प्रदेश खड़ा है। शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख रुपये, असाधारण पेंशन, बेटी फाल्गुनी को उपनिरीक्षक पद पर नियुक्ति व स्वर्गीय पाल को मरणोपरांत कर्मवीर पदक से सम्मानित किया जाएगा।’