NIT ने अगरतला में असिस्टेंट प्रोफेसर के 58 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. इन सभी पदों पर जल्द ही नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए एनआईटी ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां 15 विषयों और इतने ही विभागों के लिए होंगी. एनआइटी ने आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2020 निर्धारित की है. आवेदक की अधिकतम आयु 30 साल रखी गई है. साथ में अगर पीएचडी की डिग्री और तीन साल का कार्यानुभव है तो अधिकतम आयु 38 साल रखी गई है.
ये हैं वो विषय/ विभाग, जिनमें होंगी नियुक्तियां
बायो इंजीनियरिंग- 2 पद, केमिकल इंजीनियरिंग, 1 पद, सिविल इंजीनियरिंग- 8 पद, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- 8 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 9 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग- 6 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंसट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग- 4 पद, मेकेनिकल इंजीनियरिंग- 8 पद, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग- 3 पद, रसायन विज्ञान- दो पद, गणित- एक पद, भौतिक विज्ञान- 2 पद, मैनेजमेंट, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज- एक पद, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन- एक पदमांगी गई योग्यता :
अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड के अलावा प्रथम श्रेणी के अंक हों. इसके अलावा पद संबंधी विषय में बैचलर और मास्टर डिग्री, पीएचडी डिग्री प्राप्त हो. PHd के साथ एक साल काम करने का अनुभव या 3 साल का अनुभव हो, इसके अलावा SCI जर्नल्स में दो प्रकाशन होने पर ग्रेड पे बढ़ जाएगा.
जानें- वेतनमान
15,600 से 39,100 रुपये के साथ ग्रेड पे 6,000 रुपये
नोट: पीएचडी डिग्री के साथ एक साल का अनुभव और साइंस जर्नल में प्रकाशन के लिए एक पेपर स्वीकार होने पर ग्रेड पे 7,000 रुपये मिलेगा. इसके अलावा PHd के साथ तीन साल का अनुभव और साइंस जर्नल में दो पेपर प्रकाशित होने पर ग्रेड पे 8,000 रुपये मिलेगा. इन पदों के लिए साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे.
इन 6 स्टेप में करें आवेदन
स्टेप 1 – सबसे पहले वेबसाइट ( www.nita.ac.in) के होमपेज पर जाएं और न्यूज एंड इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 2- नया पेज खुलने पर रिसेंट न्यूज सेक्शन में Faculty recruitment notice. शीर्षक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- यहां Advertisement पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करें तो नियुक्ति संबंधी विज्ञापन खुल जाएगा.
स्टेप 4 – अब ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करके नए पेज पर पे-लेवल के अनुसार अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5 – अब नए पेज पर मांगी गई डिटेल देकर रजिस्ट्रेशन करें तो आपको यूजर नेम और पासवर्ड मिल जाएंगे जिससे लॉगिन करें.
स्टेप 6- अब मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपियां अपलोड करें. अंत में Submit and Print out बटन पर क्लिक कर आवेदन करें.