शेल्टर होम में 57 लड़कियां कोरोना संक्रमित, पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से लेकर अदालत तक देना होगा जवाब, शेल्टर होम में सुविधाओं और सतर्कता को लेकर व्हिसल ब्लोअर और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

0
10

कानपूर वेब डेस्क / कानपुर का चौबेपुर थाना देशभर में सुर्ख़ियों में है | यहाँ गैंगस्टर विकास दुबे ने आठ पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था | इस बीच यहाँ का एक शेल्टर होम भी सुर्ख़ियों में है | इस शेल्टर होम में 57 नाबालिग लड़कियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा है | इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुछ जागरूक लोगों ने शेल्टर होम की खस्ता हालत का मामला अदालत के समक्ष रखा है | इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है। जस्टिस एलएन राव, जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस एस रविंद्र भट्ट की पीठ ने यूपी सरकार को हलफनामा देने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़े : ये क्या कोरोना संक्रमण का इतना खौफ , मायके से लौटी पत्नी तो मारे डर से पति ने नहीं खोला घर का दरवाजा, अनहोनी के अंदेशे से पत्नी पहुंच गई थाने

दरअसल याचिकाकर्ताओं ने एक साथ इतनी अधिक लड़कियों को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद शेल्टर होम की दशा पर हैरानी जताई है | उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दाखिल कर शेल्टर होम में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश देने की गुहार लगाई है। इसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमित मिली 57 नाबालिग लड़कियों में पांच गर्भवती हैं, जबकि एक एचआईवी पॉजिटिव है। आवेदकों ने मामले की जाँच के साथ याचिका में इनके उचित इलाज के लिए प्रशासन को निर्देशित करने की मांग की है। मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी।