रायपुर / छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात तक कोराेना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं। इसमें महासमुंद से 18, जशपुर से 16, कोरबा से 5, बालोद और रायपुर से 3-3, सरगुजा और बिलासपुर से 2-2, कांकेर और राजनादंगाव से 1-1 मरीज मिला। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 388 हो गए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 503 मामले सामने आ चुके हैं।
राज्य में कोरोना के जो एक्टिव मरीज है उनमे दुर्ग-1, राजनांदगांव-36, बालोद-16, बेमेतरा-15, कवर्धा-7, रायपुर-6 (मौत-1), धमतरी-3, रायगढ़ -13, कोरबा 15, जांजगीर-चांपा-3, मुंगेली-81, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, बलौदाबाजार 13, महासमुंद 19, गरियाबंद -1, बिलासपुर- 47, सरगुजा 8, कोरिया-28, सूरजपुर-1, बलरामपुर-16, जशपुर -32, जगदलपुर- 2, कांकेर-17 शामिल है |
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 503 हो गई है | जिन जिलों से अब तक संक्रमित सामने आये है , वो इस प्रकार है – रायपुर-15, धमतरी -3, बलौदाबाजार- 20, महासमुंद -19, गरियाबंद -5, बिलासपुर-50, रायगढ़-13, कोरबा-47, जांजगीर-चांपा- 15, मुंगेली-82, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, दुर्ग-11, राजनांदगांव -37, बालोद-27, बेमेतरा -15, कवर्धा -19, सरगुजा-8, कोरिया-29, सूरजपुर-8, बलरामपुर-16, जशपुर-32, जगदलपुर 2, कांकेर-20 शामिल है |
इधर छत्तीसगढ़ में सोमवार एक जून से अनलॉक-1 की शुरुआत हो गई है। अब सभी दुकानें रात 9 बजे तक खुलेंगी। ठेले और गुमटी वालों को भी छूट दी गई है। हालांकि, बिलासपुर, कांकेर और जगदलपुर इस छूट से बाहर रहेंगे। जबकि रायगढ़ में पहले की ही तरह लॉकडाउन जारी रहेगा। जनशताब्दी समेत 6 ट्रेनों के संचालन काे देखते हुए ऑटो चलने की छूट दी गई है। प्रदेश में अब तक 2.44 लाख से ज्यादा श्रमिक लौटे हैं। छत्तीसगढ़ में सोमवार से मुंबई-हावड़ा और अहमदाबाद-हावड़ा रूट की दो जोड़ी प्रमुख ट्रेनों में यात्री सफर कर सकेंगे। इसी तरह गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस भी दोनों रूटों पर चलेगी। 6 ट्रेनों के लिए केवल रिजर्व टिकट ही मान्य होगा। ट्रेन छूटने से 90 मिनट पहले यात्रियों को स्टेशन आना होगा।