Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में 3 हजार 171 करोड़ रुपए की 1956 किलोमीटर लंबाई की 54 सड़कें स्वीकृत

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के लिए एल. डब्ल्यू. ई.(आर आर पी-1) योजना के तहत 3171 करोड़ रुपए की लागत के 195 6 किलोमीटर लंबाई की 54 सड़के (3 पुलों सहित) स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से अब तक 2076 करोड रुपए की लागत के 1558 किलोमीटर लंबाई की 36 सड़कों 

(2 पुलों सहित) पूर्ण किया जा चुका है तथा 398 किलोमीटर लंबाई की 18 सड़कें प्रगति पर है। इस योजना के तहत स्वीकृत कार्यों में सुकमा और बलरामपुर जिले में 10-10, बीजापुर जिले में 9, कांकेर जिले में पांच, सूरजपुर और दंतेवाड़ा जिले में चार-चार, राजनांदगांव, बस्तर और नारायणपुर जिले में तीन-तीन, सरगुजा जिले में दो और कोंडागांव जिले में एक सड़क शामिल है।

ये भी पढ़े : रायपुर में इलाज के दौरान कैदी की मौत, लॉक डाउन की वजह से परिजनों ने आने में असमर्थतता जताई, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

Exit mobile version