News Today Exclusive: RBI का कैश, 535 करोड़ लदा ट्रक खराब, पुलिस महकमे ने बचाया लूटने से, हड़कंप

0
31

चेन्नई / विल्लुपुरम : दो हजार के नोटबंदी का ऐलान होने के चंद घंटों पहले एक बड़ी लूट पुलिस की सजगता से टल गई। वर्ना जन-धन बैंको और सरकारी तिजोरी के बजाए सीधे प्रजातंत्र की मालिक “आम जनता” के जेब में चला जाता। ये ट्रक आउटर में,आबादी से चंद कदम दूर सुनसान इलाका शुरू होते ही खराब हो गया था।

इस ट्रक में पूरे 535 करोड़ रुपए रखे थे। तमिलनाडू पुलिस के अधिकारियों की सजगता से एक बड़ी घटना टल गई। ट्रक के खराब होने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग अलर्ट पर आ गया। 

ये भी पढ़ें: मीनाक्षी टुटेजा पर कसा ED का शिकंजा

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई। रुपयों से भरे ट्रक के खराब होने की जानकारी सही पाए जाने के बाद पुलिस ने फौरन क्रोमपेट इलाके में ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन नोटों से लदे ट्रक और मौके पर दो-चार पुलिसकर्मियों को देखकर लोगो को किसी बड़ी घटना का अंदेशा हुआ।

देखते ही देखते गांव में 535 करोड़ रुपये की नकद रकम पर हाथ साफ़ करने के लिए भीड़ जुटने लगी। लेकिन तारीफ़ करनी होगी,उन जवानो की जिन्होंने विल्लुपुरम की ओर आवाजाही कर रहे लोगो को पहले सतर्क किया,फिर रास्ते में खराब इस ट्रक की हिफाजत में जुट गए। पुलिस सुरक्षा के लिए क्रोमपेट इलाके के कुछ राहगीरों ने भी उनकी मदद की। 

संबंधित ख़बरें : दो हजार के नोट ने छत्तीसगढ़ के राजा को एक ही झटके में ला दिया बर्बादी की कगार पर

पुलिस के मुताबिक यह रकम आरबीआई की थी। तांबरम के सहायक आयुक्त श्री निवासन ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने न्यूज़ टुडे को बताया कि दो ट्रक चेन्नई से भारतीय रिजर्व बैंक का कैश लेकर अपने गंतव्य पर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में एक ट्रक का इंजन खराब हो गया था, ट्रक से धुआं निकलने लगा था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सरकारी धन को सुरक्षित किया। 

ये भी पढ़ें: कितने आदमी लगेंगे मात्र 2 लाख खपाने में सांभा….ऐसे खपाए 2 हजार का गुलाबी नोट