रायपुर/दुर्ग: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की मतदान की तिथि करीब है, इस बीच कई उम्मीदवारों ने चुनाव जीतने के लिए उन हथकंडों को आजमाना शुरू कर दिया है, जिसे राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंधित किया है। इस कड़ी में रायपुर से सटे पाटन इलाके में एक फार्म हाउस से बड़े पैमाने पर शराब जब्त की गई है। यह शराब मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई गई थी।
बताया जाता है कि पाटन में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के खास समर्थक महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस में 500 पेटी शराब मतदाताओं को वितरित करने के लिए रखी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए शराब की खेप बरामद की है। जानकारी के मुताबिक वाहन क्रमांक MP-46- H 0513 के जरिये यह शराब मध्यप्रदेश के रास्तों से तस्करी कर यहाँ ठिकाने लगाई गई थी।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान तस्दीक की है कि इस गाड़ी में एक ड्राइवर और कंडक्टर समेत अन्य लोग शराब की ढुलाई कर फार्म हाउस में सुरक्षित रखे ही थे कि पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई। उनके मुताबिक गाड़ी को कुम्हारी टोल प्लाजा के रास्ते कैवल्य धाम और मोतीपुर होते हुए इस फार्म हाउस में ठिकाने लगाया गया था।
जब्त शराब की कीमत 35 लाख आंकी गई है। दुर्ग ASP अभिषेक झा के मुताबिक फार्म हाउस के मालिक मौके से फरार है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ BNS एक्ट की धारा 107 और आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। सूत्र तस्दीक कर रहे है कि कथित फार्म हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल का ठिकाना है। उनके समर्थक इसी फार्म हाउस से चुनावी गतिविधियों का संचालन करते है। फ़िलहाल, हिरासत में लिए गए आरोपियों को पाटन थाने लाया गया है।