जांजगीर चांपा : बाराद्वार में नये तहसील कार्यालय खुलने से 50 गाँवो को मिलेगा लाभ , कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर 

0
6

रिपोर्टर_केशव बघेल 

जांजगीर चांपा / आज छतीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ,राजस्व मंत्री जय सिंग अग्रवाल, डॉ.चरणदास महन्त , टी एस सिंहदेव ने 23 नये तहसील कार्यालय  प्रदेश मुख्यालय से शुरुवात कर क्षेत्र की जनता को सुविधा दिलाने का कार्य किया है । बाराद्वार तहसील कार्यालय का आज प्रथम दिन शुभारंभ के अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने कहा है कि जांजगीर जिला में  बाराद्वार, सारागांव, बम्हनीडीह, में नये तहसील कार्यालय का घोषणा कर आज भूपेश सरकार ने प्रारंभ करने कार्य किया है।  

कांग्रेस की सरकार सत्ता में आते ही गांव के किसान मजदूरों की आवाज बनकर कार्य कर रही है। बाराद्वार में 50 गाँवो के लोगो को बेहद सुविधा मिलेगी । कम दूरी में यह कार्यालय सुचारू रूप से चलेंगे। जाति प्रमाण पत्र, रजिस्ट्री दफ्तर, लिंक कोर्ट अब आसानी से खुलेंगे। ठीक उसी प्रकार सारागांव में 33 गाँव, एवं बम्हनीडीह में 39 गाँवो के लोग अब इस कार्यालय का लाभ उठा सकेंगे। तहसील कार्यालय के शुभारंभ पर जिला अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर के अलावा, नगर पंचायत अध्यक्ष, विजय सुर्यवंशी, सक्ती के दादु जायसवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, अमित राठोर, राधा मोहन राय, एल्डरमेन नरेश राठोर, रामअवतार अग्रवाल, रूपनारायण साहू, सुखी राम साहू, छोटे लाल चन्द्रा, गज्जु ठाकुर, श्रीमती गीता देवांगन, अजय सिंग, विजय मौर्य अधिवक्ता , झलेरिया, सहित सैकड़ो कांग्रेसी एवं जनप्रतिनिधी शामिल हुये।