अलीगढ़: अलीगढ़ में 50 ईसाई परिवार फिर से हिन्दू बन गए हैं. ईसाई धर्म अपनाए हुए 50 परिवारों की हुई फिर से घर वापसी. गर्गी कन्या गुरुकुल और अग्नि समाज ने 50 परिवारों की घर वापसी कराई. 50 परिवारों ने स्वागत यज्ञ में आहुति डाल सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का संकल्प लिया. घर वापसी के दौरान यज्ञ में जातिवाद, मांसाहार, शराब और अश्लील सामग्री से दूर रहने का संकल्प इन परिवारों को दिलाया गया. अलीगढ़ के इगलास थाना इलाके के गांव लधौली का यह मामला है.
Tamil Nadu: स्कूल में दलित छात्राओं से साफ कराया शौचालय, प्रिंसिपल बर्खास्त…
मुरादाबाद में लव जिहाद का मामला सामने आया है. मुस्लिम युवक पर हरिद्वार जाकर हिन्दू धर्म अपनाने का ढोंग करने का आरोप है. पीड़िता की मर्जी के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और उसका गर्भपात का आरोप भी युवक पर है. पीड़िता से लव जिहाद कर उसे मुस्लिम बनाने का दबाब और मुस्लिम न बनने पर युवक ने शादी से किया इंकार. पीड़िता की तहरीर पर धारा 64(2)(m), 89, 115(2), 352, 351(3), 61(2) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन की धारा 3 और 5 (2) में मुक़दमा दर्ज किया गया है. आरोपी आसिफ उसकी मां सहित 8 लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया गया है. लव जिहाद के आरोपी युवक आसिफ को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. यह मामला कोतवाली कटघर क्षेत्र का है.