RAIPUR CRIME NEWS : खेलत हुए गायब हुई 5 साल की मसूम, कुँए में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

0
22

रायपुर। RAIPUR CRIME NEWS : मंगलवार को फाफाडीह एक्सप्रेस रोड के पास उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब एक पांच साल के मासूम की लाश पास के ही कुंए से बरामद की गई। इसकी खबर जैसे ही घरवालों को लगी परिवारजनों में चीख-पुकार मच गई। गंज पुलिस को भी इसकी फ़ौरन सूचना दी गई। मामले की जाँच शुरू कर दी गई हैं।

बताया जा रहा हैं की मृत मासूम कल रात अपने घर के पास खेलते हुए अचानक गायब हो गया था। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस और मासूम के परिजन देर रात तक उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। वही आज सुबह उसकी लाश कुंए से बरामद की गई।