छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, आरोपी ने गाड़ी के सामने कूदकर खुद भी की खुदकुशी, जाँच में जुटी पुलिस

0
7

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है | बिलासपुर में लॉकडाउन के बीच एक साथ 5 लोगों की धारदार हथियार से हत्या होने से सनसनी फैल गई है | परिवार के सभी सदस्य घर में लहूलुहान हालत में मृत पाए गए है | मिली जानकारी के मुताबिक घटना सीपत थाना के मटियारी का है, जहां परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है | परिवार के सदस्य माँ, बाप, दो भाई और बहन को टंगिया से वारकर मौत के घाट उतारा गया है | घर के अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला है | जिस वक्त यह वारदात हुई है घर से सभी सदस्य सो रहे थे |

बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला युवक घर का ही सदस्य था, जिसने माता-पिता और भाई-बहन की हत्या करने के बाद खुद भी ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली | मृतकों की पहचान 22 वर्षीय हत्या का आरोपी मृतक रोशन सूर्यवंशी, 45 वर्षीय पिता रूपदास सूर्यवंशी, 40 वर्षीय माता संतोषी बाई, 14 वर्षीय बहन कामिनी, 15 वर्षीय भाई ऋषि और 20 वर्षीय भाई रोहित सूर्यवंशी के रूप में हुई है |

ये भी पढ़े : कोरोना का कहर जारी, देश में एक ही दिन में आये सबसे अधिक मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख 87 हज़ार के पार, मौत का आंकड़ा 30 हजार पार

इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई है। फिलहाल हत्या की कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, क्योंकि वारदात का आरोपी की भी मौत हो गई है। पुलिस ने गांव के लोगों की मौजूदगी में शव बरामद कर लिए हैं और गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि आरोपी युवक सनकी था और मानसिक अवसाद में उसने ये वारदात की है।