रायपुर / छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 5 नए मरीज मिले है | इसमें बिलासपुर से 2 व जगदलपुर , महासमुंद और दुर्ग से 1-1 मरीज सामने आये है | जबकि कल रात्रि मुंगेली जिले से 1 कोरोना मरीज की पहचान की गई थी | राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 321 हो गई है |
आज 5 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई ,जिला बिलासपुर से 2 व जगदलपुर,महासमुंद व दुर्ग से 1-1,कल रात्रि मुंगेली जिले से 1 कोरोना मरीज़ की पहचान की गई थी।राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 321हो गई। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 29, 2020
