दुर्ग: दुर्ग जिले के भिलाई में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी हुई है। आरोपी सुमित और दीपक गायकवाड़ ने छत्तीसगढ़ बीज निगम और पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 32 वर्षीय डागेश्वर कुमार बघेल से ठगी की। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।
अप्रैल 2022 को सुमीत और दीपक उन्हें बताया कि उनकी मंत्रालय स्तर पर अच्छी जान पहचान है, वो नौकरी लगवा सकते हैं। पीड़ित ने अपनी बहनों को जॉब दिलाने के एवज में पहले तो 3 लाख दिए। फिर ठगों ने पुलिस विभाग में एसआई पद देने का दावा किया जिसके बाद 2 लाख रुपए और लिए। पीड़ित ने बताया कि सुमित और दीपक से उसकी जान पहचान सामाजिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। जब उनके बीच संबंध अच्छे हो गए तो ठगों ने प्लानिंग के तहत उसे फंसाया।
इस पर डागेश्वर ने अपनी बहनों को छत्तीसगढ़ बीज निगम में नौकरी लगाने की इच्छा जाहिर की और पैसे दिए। लेकिन जब वो नौकरी नहीं लगवा सका तो डागेश्वर ने उन पर दबाव बनाना शुरू किया। इस पर ठगों ने एक और दावा कर डाला। ठगों ने डागेश्वर से कहा बीज निगम में कुछ दिक्कत हो गई है। वो उनकी बहनों की नौकरी पुलिस विभाग में एसआई के पद कर लगवा देगा। इसके लिए उसने 2 लाख रुपए और मांगे। डागेश्वर ने सुमित और दीपक को 2 लाख रुपये दे दिया। इस तरह से ठगों ने 5 लाख रुपए लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई नगर थाने में 27 अप्रैल 2025 को ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वो सेक्टर 5 भिलाई का निवासी है। पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक लैपटॉप जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने और भी लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दिया है, उसकी जानकारी उनके लैपटॉप में दर्ज है।