जबलपुर में पुलिसकर्मी की पिटाई से घायल किसान ने दम तोड़ा, 5 आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड , एसपी पर भी गिरी गाज , पुलिस मुख्यालय अटैच , सिद्धार्थ बहुगुणा नए एसपी 

0
7

जबलपुर वेब डेस्क / जबलपुर में पुलिस पिटाई से घायल किसान ने आखिरकर अस्पताल में दम तोड़ दिया | बवाल मचने के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है | जबकि पुलिस अधीक्षक अमित सिंह को फौरन पुलिस मुख्यालय अटैच करते हुए सिदार्थ बहुगुणा को एसपी जबलपुर बनाया गया है | बहुगुणा इसके पूर्व पुलिस मुख्यालय में एआईजी के पद पर तैनात थे | दरअसल लॉकडाउन के बीच कई इलाकों में जहां पुलिस का चेहरा मानवतावादी दिखाई दे रहा है , तो कई इलाकों में वो कायदे कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए बर्बरता पर उतर आई है | 

दो राय नहीं कि लॉकडाउन के दौर में कानून व्यवस्था से लेकर आम  लोगों की सहायता का भार भी पुलिस के कंधों पर है | ऐसे समय बढ़ी हुई जिम्मेदारियों के बीच कुछ पुलिसकर्मियों के कार्यों से वरिष्ठ अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है | 

 एक ऐसा ही मामला सामने आया है जबलपुर के तिहरी गांव से | यहां टाइम पास के लिए जुआ खेल रहे ग्रामीणों की पुलिस कर्मियों ने बर्बरतापूर्वक पिटाई कर दी |  बताया जाता है कि किसी  सूचना पर स्थानीय गोरा बाजार थाने की पुलिस ने यहां धावा बोला था |  यह घटना 16 अप्रैल की है |  इस पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल किसान बंसी कुशवाहा को परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था | 

ये भी पढ़े : ग्वालियर में दूध के डिब्बे में 17 लाख , दो हिरासत में , हवाला की रकम का अंदेशा 

 बंसी ने उपचार के दौरान सोमवार को दम तोड़ दिया |  मरने से पहले बंसी ने अपनी बर्बर पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान भी की थी | अब इन 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है | पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए गोरा बाजार थाने पर तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आलोक सिंह और चार अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया | लेकिन देरी से हुई कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह भी लपेटे में आ गए | फ़िलहाल जांच के बाद लाइन अटैच किये गए  पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए है |