बिलासपुर ज्वेलरी शॉप गोलीकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, एक्स आर्मी मैन निकला इस पूरी वारदात का मास्टर माइंड , 2 कट्टा के साथ 5 कारतूस और 2 बाइक भी पुलिस ने किया जब्त 

0
4

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित सती श्री ज्वैलर्स में हुई लूट की नाकाम कोशिश और गोलीकांड मामले में पुलिस ने अंतरराज्यी गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में बिलासपुर से 2 और झारखंड से 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस पूरी वारदात को झारखंड के गैंग ने अंजाम दिया था। इस मामले का मास्टर माइंड एक्स आर्मी मैन निकला । उसने ही पूरी साजिश रची थी, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सका। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया | 

जानकारी के मुताबिक घटना 25 जनवरी के सकरी थाना क्षेत्र से लगे सती श्री ज्वेलर्स दुकान की है। देर शाम पांच से छह नकाबपोश बदमाश ज्वेलरी दुकान के अंदर घुसे और बंदूक के दम पर लूट करने लगे। ज्वेलरी लूटते हुये देख जब कारोबारी ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों में एक ने अपने पास रखी बंदूक से गोली चला दी। घटना में शराफा कारोबारी आलोक सोनी के हाथ में गोली लगी है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गये थे।  

SP प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बिलासपुर के दीनदयाल कॉलोनी निवासी दिनेश बांधेकर, मगरपारा निवासी राजू साव, झारखंड के पतरातू, रामगढ़ निवासी मो. मजहर अंसारी, जितेंद्र शर्मा और मो. नजीर अंसारी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने दो कट्‌टा, 5 कारतूस, वारदात में प्रयुक्त दो बाइक और कपड़े बरामद किए हैं। इस पूरी वारदात का मास्टर माइंड दिनेश बांधेकर उर्फ दिनू पहले आर्मी में था।


वारदात के बाद पूरे मामले के लिए पुलिस की 8 टीमों का गठन किया गया। शहर में नाकाबंदी की गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद टीम ने आसपास एक्टिव हजारों मोबाइल कॉल डिटेल और करीब 200 CCTV की फुटेज खंगाली। इस दौरान संदेह में आए 700 लोगों से पूछताछ की गई। इससे पता चला कि इसमें लोकल लोगों ने मिलकर झारखंड के गैंग के साथ वारदात को अंजाम दिया है। पकड़े गये सभी आरोपी सकरी थाना के अलावा कोटा, सकरी, मस्तूरी, चकरभाठा, तखतपुर तारबाहर और मुंगेली, जांजगीर, अकलतरा में लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस को संभावना है कि पूछताछ के बाद अन्य वारदातें भी खुलेंगी। हालांकि अभी एक आरोपी फरार चल रहा है।