रायपुर / आयकर विभाग की टीम ने रियल एस्टेट, इस्पात, गार्डन और गुटखा कंपनी से जुड़े 5 कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है | कारोबारी मनोज अग्रवाल के सिलतरा ,फाफाडीह ,खरोरा , समता कालोनी के चार ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है | उनके फैक्ट्री ,दफ्तर और घर में जांच चल रही है | कारोबारी मनोज अग्रवाल गुटखा और रियल एस्टेट से जुड़े बताये जा रहे है |
रायपुर और जबलपुर की संयुक्त टीम उनके ठिकानों पर जाँच कर रही है | वही आयकर
की दूसरी टीम हाईटेक इस्पात के मालिक अशोक और विनोद अग्रवाल के नंदन स्टील, गौरव गार्डन के मालिक महेश वाधवानी और भिलाई निवासी सुरेश अग्रवाल के ठिकानों
पर भी जाँच कर रही है |