छत्तीसगढ़ में शुक्रवार देर शाम तक कोरोना के 47 नए मरीज मिले , एक्टिव केस 895 , 79 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद किया गया डिस्चार्ज

0
7

रायपुर /  छत्तीसगढ़ में शुक्रवार देर शाम तक कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर में 9 , कोरबा से 15, जांजगीर-चांपा से 13, दुर्ग से 3, बलौदाबाजार व बलरामपुर से 2-2, जशपुर, राजनांदगांव, धमतरी से एक-एक मरीज शामिल हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार की देर शाम विभिन्न जिलों से 47 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने देर शाम जारी अपने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि जिला कोरबा से 15, रायपुर से 9, दुर्ग, से 3, बलौदाबाजार से 2, जांजगीर से 13, बलरामपुर से 2 और जशपुर से एक, राजनांदगांव से एक और धमतरी से एक, मरीज कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह कुल 47 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 895 हो गई है। जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है | 

शुक्रवार को कुल 79 कोरोना से पीडि़त मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए हैं। इनमें  जिला बलौदाबाजार से 41, जशपुर से 15, बेमेतरा से 5, कोरबा और मुंगेली से 4-4, बालोद से 3, धमतरी से 2, गरियाबंद, महासमुन्द, सरगुजा , राजनांदगांव और दुर्ग से एक-एक मरीज शामिल  है।

इधर रायपुर में शुक्रवार देर रात कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने से कविता नगर, अवंति विहार क्षेत्र को सील कर दिया गया है | जानकारी के अनुसार कैपिटल पैलेस के समीप कोरोना पीड़ित युवती को शुक्रवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची। जिसके बाद इलाके को कन्टेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया |