देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 46,254 नए मरीज, 514 लोग हार गए जिंदगी की जंग, कुल संक्रमित 83 लाख के पार   

0
4

दिल्ली / देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर ब्रेक लगती नजर नहीं आ रही है. पिछले 24 घंटे में 46,254 नए केस सामने आए हैं. वहीं 514 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 83,13,877 हो गए हैं, वहीं अब तक 1,23,611 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस की बात करें तो यह घटकर 5,33,787 पर आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 7,618 की गिरावट आई है.

ये भी पढ़े : Big Diwali Sale: फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल का आज आखिरी दिन, सस्ते में मिल रहे ये धांसू स्मार्टफोन

इस बीच राहत की खबर है कि अभी तक कुल 76,56,478 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 53,387 मरीज कोरोना से ठीक हुए. आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल 11,29,98,959 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.जिसमें 12,09,609 सैंपल कल जांचे गए.