Site icon News Today Chhattisgarh

JOB NEWS : इसी महीने होगी 4200 शिक्षकों की नियुक्ति, प्रदेश के इन स्कूलों में होगी भर्ती, सभी जिलों से मांगे गए आंकड़े

JOB NEWS : इस महीने झारखंड में कई शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने फरवरी के अंत तक 4200 शिक्षकों की नियुक्ति करेंगी। जिसमें झारखंड के 80 उत्कृष्ट, 325 आदर्श विद्यालय और 203 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। हालंकि नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जानी थी, लेकिन सभी जिलों में अभी यह सुनिश्चित नहीं हो सका है।

आपको बता दें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने फरवरी माह के अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। जिसमें 404 उत्कृष्ट व आदर्श विद्यालय में करीब 3200 और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 1 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी। 405 उत्कृष्ट व आदर्श विद्यालयों में अब तक 122 स्कूलों से अभी खाली पदों की संख्या जिला प्रशासन ने नहीं भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक देवघर, दुमका, जामताड़ा, पूर्वी सिंहभूम व सिमडेगा सहित कुल 8 जिलों ने अभी आंकड़ा नहीं भेजा है।

सभी जिलों से मांगे गए हैं आंकड़े
शिक्षा विभाग की आंकड़ों को माने तो अब तक मिल चुकी रिक्तियों के मुताबिक, 2,281 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इनमें 1,294 स्नातक प्रशिक्षित तथा 987 स्नातकोत्तर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। जिलों से खाली पदों की संख्या आने के बाद इसकी संख्या में बढ़ोतरी होगी। 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई की मान्यता के साथ पढ़ाई शुरू होनी है। जिलों को निर्देश दिया गया है कि फरवरी के अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

Exit mobile version