गुजरात के भरूच स्थित रसायन फैक्ट्री में धमाके में 40 मजदूर झुलसे, पांच की मौत की खबर 

0
13

भरुच वेब डेस्क / गुजरात के भरूच में एक कैमिकल फैक्टरी में धमाका होने से 40 मजदूर आग में झुलस गए हैं। इनमे से पांच की मौत की खबर है | कलेक्टर के मुताबिक भरूच के दहेज में स्थित एक रसायन फैक्टरी के बॉयलर में यह धमाका हुआ। कंपनी का नाम यशस्वी रसायन प्राइवेट लिमिटेड बताया जा रहा है। मौके पर एक दर्जन से ज्यादा दमकल गाड़िया आग बुझाने में जुटी है |