जाली नोटों के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार , 4 लाख 94 हजार रूपये के नकली नोट पुलिस ने किए बरामद ,  सभी नोट दो हजार और एक ही सिरीज के , पूछताछ में जुटी पुलिस  

0
10

रिपोर्टर – मनोज सागर 

बालाघाट।  मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन और एडीएसपी बैहर के नेतृत्व में बैहर पुलिस ने  जाली नोटों के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा है। जो बैहर के मुक्की रोड स्थित ब्रम्हनी चौराहा में नकली नोट खपाने की मंशा से पहुंचे थे। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने चारो  आरोपियों को रंगे हाथ धर दबोचा | इनके पास से 4 लाख 94 हजार रूपये के नकली नोट पुलिस ने बरामद किये है। 

मामले की पुष्टि करते हुए एडीएसपी श्यामलाल मरावी ने बताया कि आरोपी डिंडौरी और मंडला के रहने वाले है, जो नकली नोट खपाने आ रहे थे। बरामद किये गये सभी नोट दो हजार और एक ही सिरीज के है, बहरहाल पुलिस अब आरोपियों से नकली नोट को लेकर पूछताछ कर रही है, जिसके बाद ही पता चलेगा कि यह नोट आरोपियों के पास कहां से पहुंचे और इसके पीछे कौन है।