छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से 4 लोगों की मौत , हादसे की जांच में जुटी पुलिस 

0
42

जांजगीर चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में नए खोदे गए कुएं के मलमा की सफाई करने उतरे चार ग्रामीणों की मौत हो गई। दरअसल एक युवक कुएं की सफाई करने के लिए नीचे उतरा था। वह बेहोश हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर एक के बाद एक तीन अन्य युवक उसे बचाने कुएं में उतर गए। देखते ही देखते चारों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना जांजगीर चांपा के  हसौद थाना क्षेत्र के धमनी गांव की है।

जानकारी के मुताबिेक घटना हसौद थाना क्षेत्र के धमनी गांव की। गांव में कुएं निर्माण का कार्य चल रहा था, उस दौरान कुएं के अंदर दो मजदूर काम करने के लिए उतरे और लिक हो रही मिथेन गैस की चपेट में आया और बेहोश हो गया |  उसे बचाने के लिए पास के खेत मे काम कर रहे दो भाई भी कुएं में उतर गए। इसके बाद एक और ग्रामीण उतरा। इस तरह देखते ही देखते चारों की मौत हो गई। कुएं में जहरीली गैस का रिसाव होने से मौत होने की बात सामने आ रही है। घटना से गांव में मातम छा गया है।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी का शव कुएं से निकालकर पीएम के लिए जैजैपुर अस्पताल भिजवा दिया है | पुलिस के अनुसार हसौद थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत धमनी के हेमंत रात्रे पिता खोलबहरा गांव के ही नरियरा खार खेत में नया कुंआ बनवाया है। कल 9 जून को ही निर्माण कार्य पूर्ण हुआ था। जिसमें 10 मई को सुबह साढ़े नौ बजे मृतक हेमंत रात्रे 37 पिता खोलबरा अपनी पत्नी मोंगरा बाई के साथ कुआं में मोटर पंप लगाने के लिए खेत गया था। पंप लगाने के पहले कुंआ की सफाई करने के लिए हेमंत रात्रे कुआं के नीचे उतरा।कुछ देर बाद हेमंत का दम घुटने लगा। उसे तड़पते देखकर उसकी पत्नी मोंगरा बाई खेत के आस-पास लकड़ी काट रहे एक ही घर के दो सगे भाइयों को आवाज दी। चीख पुकार सुनकर दौड़ते हुए दोनों भाई नगेंदर पिता राम जोहारी 34 वर्ष व महेंदर 31 पिता राम जोहारी भी कुंआ के पास पहुंचे और हेमंत को बचाने दोनों भाई कुंआ में उतर गए। वे लोग भी बेहोश हो गए ।फिर गांव के ही चिंतामणि 45 पिता पिलाबाबू रस्सी पकड़कर कुंआ में उतरा। वह भी बेहोश हो गया। जिसकी सुचना हसौद पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर चारों के शव को बाहर निकाली। तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। और 1 व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि बारिश में पानी न भरे इसलिए पम्प लगाने के पहले कुएं को 9 जून की शाम ढंक दिया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि इसी के चलते मीथेन गैस कुएं से बाहर नही निकल पाया होगा और कुएं में भर गया। जिसके चलते एक साथ चार लोगों की मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस हादसे के संबंध मे जांच कर रही है |