छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 4 जिंदा जले , 3 घायल , मालवाहक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त , बाइक सवार को बचाने के चक्कर में भीषण सड़क हादसा , नेशनल हाइवे पर हुई दुर्घटना, देखे वीडियों   

0
11

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में छुरिया-कल्लूबंजारी रोड में भीषण सड़क हादसा हुआ है | इस हादसे में 3 लोग जिंदा जल गए, वहीं एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है | भीषण हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हुई है | छुरिया-कल्लूबंजारी रोड में पैरीटोला मोड़ के पास मालवाहक गाड़ी और मोटर साईकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई | इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोग मौके पर ही जिंदा जल गए | वहीं एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है | हादसे में मालवाहक में सवार 4 लोग भी घायल हुए हैं, जिसमें एक ने रायपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है | 

https://youtu.be/C2B2zmmi93A

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने का कार्य किया गया | इस हादसे में मोटर साईकिल जलकर पूरी तरह से खाक हो गई | बताया जा रहा है कि मालवाहक ट्रक में बल्लियां और सेंट्रिंग का सामान लदा हुआ था | एक्सीडेंट में ट्रक भी पलट गया | घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है |