CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ , एम्स अस्पताल से मिली छुट्टी , अब एक्टिव मरीज की संख्या 6 हुई    

0
12

रायपुर / छत्तीसगढ़ में 4 और कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं, जिसके बाद उन्हें अब अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनमें से दो सूरजपुर और दो कबीरधाम जिले के थे | रायपुर एम्स ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। प्रदेश में कुल एक्टिवट मरीजों की संख्या अब 6 रह गयी है। इससे पहले कुल मरीज 21 थे, जिनमें से 15 मरीज पिछले 36 घंटे में डिस्चार्ज कर दिये गये हैं। इससे पहले पांच मरीज शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे, जबकि 6 मरीज को रविवार को छुट्टी दे दी गयी थी।  इसके साथ ही प्रदेश में अब केवल छह कोरोना पॉजिटिव केस ही रह गए हैं | जिनका इलाज एम्स अस्पताल में जारी है

एम्स अधीक्षक करण पिपरे ने बताया कि स्वस्थ हुए मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद उन्हें घर भेजने की तैयारी की जा रही है | उन्होंने बताया कि डिस्चार्ज हुए मरीज होम कोरेनटाइन पर रहेंगे | डॉक्टरों की टीम लगातार इनके स्वास्थ्य की जानकारी लेती रहेगी | उन्होंने बताया कि बाक़ी बचे छह मरीजों का हालात अभी स्थिर है, बहुत ही जल्द ये स्वस्थ भी हो जाएंगे |