रायपुर : रायपुर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेफेयर रिसॉर्ट के बाहर हंगामा कर दिया है | इस रिसॉर्ट में मंगलवार से ठहरे झारखंड सरकार के 4 मंत्री रायपुर से वापस लौट गए हैं, वहीं दूसरी ओर रिसॉर्ट के सामने हिंदू संगठन ने हंगामा कर दिया.उनका कहना है कि झारखंड में अंकिता सिंह के हत्या के आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए उन्होंने वहां जमकर नारेबाजी भी की इसमें रायपुर नगर निगम के कुछ निर्दलीय पार्षद भी शामिल थे | उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि विधायकों को वापस जाना चाहिए, झारखंड में आंसू नहीं रुक रहा है और यहां विधायक अय्याशी कर रहे हैं | वहां की सरकार भाग कर छत्तीसगढ़ में छुपी हुई है | झारखंड के लोग दर दर भटक रहे हैं,और ये लोग सरकार बचाने में लगे है और हिंदुत्व खतरे में है | अंकिता के हत्यारे को फांसी होने की मांग भी किया
वहीं इस मामले में मीडिया से बातचीत करते मंत्री आलमगीर आलम ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कल कैबिनेट की बैठक है. इसलिए हम चार मंत्री जा रहे हैं, यहां क्यों आए इस बात को आप जानते हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार को गिराने की कोशिश की है, इसलिए हम यहां रुके हुए है. वहीं पत्रकारों ने मंत्रियों के वापसी को लेकर सवाल पूछा तो मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर हम वापस आएंगे.
यह भी पढ़े:रायपुर में झारखण्ड के विधायकों की अय्याशी के लिए “सूरा और सुंदरी” का इंतज़ाम
गौरतलब है कि झारखंड में सियासी उठापटक के बीच मंगलवार को झारखंड के 31 विधायकों को रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में शिफ्ट किया गया है. जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ विधायकों को रखा गया है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ियों के पैसे से झारखंड के विधायकों की अय्याशी पर खर्च किए जा रहे हैं.