रायपुर / छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है | जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पुराना राजेंद्र नगर में पुलिस ने रेड सैंड बोआ सांप की तस्करी करने के आरोप में केरल निवासी किरन आरपी (31), राज किरन (28), रिनु बी (27) और सानिल (33) को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जिले के सायबर सेल को सूचना मिली थी कि पुराना राजेन्द्र नगर स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति दुर्लभ प्रजाति का सांप लेकर आए हैं तथा इसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में हैं |
उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करके पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया और वहां एक ड्रम से रेड सैंड बोआ सांप बरामद किया गया | उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने सांप को आंध्र प्रदेश के चित्तूर से 10 लाख रुपए में खरीदा था तथा 30 लाख रुपए में उसे बेचने की कोशिश कर रहे थे. रेड सैंड बोआ सांप को दोमुंहा सांप के नाम से भी जाना जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सांप की कीमत है करोड़ों रुपए में बताई जा रही है |